अमृतसरः पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी के तहत आज पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में नशा और हथियार बरामद किए है। मामले की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है।
डीजीपी ने बताया कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी और हथियार कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 8.275 किलोग्राम हेरोइन, 6 किलोग्राम अफीम, 13.1 किलोग्राम रसायन, 4 पिस्तौल, 17 कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इस्लामाबाद में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एफ.आई.आर दर्ज कर लिया गया है और बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज के संबंध में जांच जारी है।