भरमौर : लूना छतराडी संपर्क मार्ग पर सुबह करीब 11 बजे एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों की पहचान विकास निवासी गांव लूना ग्राम पंचायत सैहली, रंजीत निवासी बसौली जम्मू कश्मीर और रिंकू गांव तरेला के रूप में हुई है, चौथे घायल की पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके मेडिकल हॉस्पिटल चंबा भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक सुबह दुर्घटनाग्रस्त पिकअप छतराडी से लूना की तरफ जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई से होते हुए पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर तुरंत रेस्क्यू करते हुए घायलों को उठाकर निजी गाड़ियों में इलाज के लिए चंबा भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार चारों घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। गौरतलब है जिस वक्त यह गाड़ी हादसे का शिकार हुई उस वक्त पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी खड़ी थी, जिसके ऊपर से पिकअप जा गिरी।