नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। हादसा कानपुर के गोविंदपुरी में हुआ, जहां साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। भारतीय रेलवे के मुताबिक साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा बीती रात करीब ढाई बजे हुआ। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन में सवार यात्री बुरी तरह डर गए और जान बचाने की कोशिश करने लगे। इस बीच ट्रेन में अफ़रा-तफरी का माहौल हो गया। यहां पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई।
ये हादसा उस वक़्त हुआ जब साबरमती ट्रेन कानपुर से जा रही थी। लोको पायलट का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और मुड़ा हुआ था। जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतर गई है। हादसे की सूचना मिलते ही कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह और एडीएम घटनास्थल पर पहुँच गए और हालात का जायजा लिया। जिसके बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
इस घटना के बारे में बताते हुए कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में कुछ लोगों को मामूली खरोंचे आई है। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मुरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे के पीछे क्या कारण थे। गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।