आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध धरोहर ताज महल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को प्राप्त हुआ है। ताज सुरक्षा के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ताजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ईमेल में ताज महल के भीतर बम लगाने और उसे सुबह 9 बजे फटने की बात कही गई थी। धमकी के बाद सीआईएसएफ की टीम ने ताज महल के भीतर और आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। ताज महल के आस-पास के क्षेत्रों को भी खंगाला जा रहा है।
इस घटना के बाद ताज महल में मौजूद पर्यटकों में डर का माहौल बन गया है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। बम निरोधक दस्ता और अन्य विशेषज्ञ टीमों को मौके पर तैनात किया गया है।
हाल के दिनों में स्कूल, ट्रेन, होटल और फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकियों की घटनाओं में वृद्धि हुई है। हालांकि इनमें से अधिकतर धमकियां फर्जी पाई गई हैं, लेकिन ताज महल जैसी ऐतिहासिक धरोहर को मिली धमकी को सुरक्षा एजेंसियां हल्के में नहीं ले रही हैं।
सुरक्षा एजेंसियां मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई हैं। शुरुआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल कहां से भेजा गया है और इसके पीछे किसका हाथ है।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसी धमकियों का सिलसिला कब रुकेगा। देश की सुरक्षा और विरासत स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आज बड़ी चुनौती बन गया है।