चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जिले के जैंतगढ़ सहित कई क्षेत्रों में अब भी सड़क नहीं होने की वजह यहां रह रहे लोगों को अक्सर बड़ी परेशानी से जुझना पड़ता है। वहीं झारखंड से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के नीचे से स्ट्रेचर पर एक व्यक्ति को रेल लाइन पार करवाया जा रहा है। उसी मालगाड़ी के नीचे से एक-एक कर एक दर्जन से अधिक लोग रेलवे लाइन को क्रॉस करके निकल रहे हैं।
Ambulance तक ले जाने के लिए मरीज को Train के नीचे से पार करवाया Railway Track#Ambulance #Train #RailwayTrack #encounterindia #encounternews #ChennaiRains #Shinde #RashmikaMandanna pic.twitter.com/TLxgB6d6Ho
— Encounter India (@Encounter_India) November 30, 2024
दरअसल, ये सभी एक मरीज को अस्पताल पहुंचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। मरीज को एंबुलेंस तक ले जाने के लिए उन्होंने बीमार व्यक्ति को एक किलोमीटर तक कंधे पर ढोया। फिर इस मालगाड़ी के नीचे से रेलवे ट्रैक पार करवाया। मिली जानकारी के अनुसार मुंडासाही गांव में पिछले दिनों एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ गई। उसे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को इतनी मशक्कत करनी पड़ी।
बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया गया। हमेशा की तरह सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस गांव से एक किमी पहले ही रुक गई। जिसके चलते मरीज को स्टेचर के सहारे एंबुलेंस तक ले जाया गया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।