ग्वालियरः मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक पत्नी ने अपने पति से पोहा बनाने की गुजारिश की, जब पति ने पोहा बनाने से इनकार किया तो पत्नी इस बात से नाराज हो गई। नाराज पत्नी ने मौत को गले लगा लिया। घटना ग्वालियर के मुरार इलाके की है। दरअसल, बालकिशन जादौन की सालभर पहले कविता नाम की लड़की से शादी हुई थी।
शनिवार को नवविवाहिता कविता ने अपने पति से पोहा खाने की इच्छा जताई और फिर उसे पोहा बनाने के लिए कहा। जब कविता के पति बालकिशन ने पोहा नहीं बनाया तो इस बात से नाराज होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। घटना की जानकारी मिलने हि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर मर्ग कायम कर लिया है।
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि कविता नवविवाहित थी, ऐसे में पुलिस दहेज प्रताड़ना सहित हर तरह के एंगल पर मामले की जांच कर रही है। मृतिका के पति ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच पोहा नहीं बनने पर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने आत्महत्या की। ऐसे में परिवार के अन्य लोगों के साथ मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।