जबलपुरः देश में कई ऐसे लोग हैं जो फिल्म अभिनेता को अपना रोल मोडल मानते हैं और उनके नक्शे कदमों पर ही अपनी जिंदगी बिताते हैं। कई लोग तो ऐसे होते है जो उनको ही अपना सब कुछ मान लेते हैं। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां एक फैन अपने एक्टर की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी से मिलने के लिए साइकिल से दिल्ली रवाना हो गया है।
बताते चलें, फिल्म अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों से परेशान जबलपुर के दमोहनाका में रहने वाले उनके जबरा फैन समीर कुमार जबलपुर से दिल्ली तक साइकिल से यात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए रवाना हुए हैं।
फिल्म एक्टर सलमान खान के फैन समीर कुमार जबलपुर से दिल्ली तक की यात्रा साइकिल से करेंगे और उनका प्रयास रहेगा कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात हो सके एवं वो सलमान खान की सुरक्षा को लेकर देश की न्याय और कानून व्यवस्था का हवाला देकर सलमान को धमकियां देने वाले और उन पर हमला करने वाले आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग करेंगे। सलमान के इस फैन ने न केवल अपने शरीर पर सलमान के टैटू बनवाए हैं। बल्कि, अपनी पलकों पर भी सलमान का नाम लिखवाया है। इस बार भी उनके जन्मदिन पर वह एक और टैटू बनवाएंगे।
समीर का कहना है कि दिल्ली के बाद वह साइकिल से ही मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां पर सलमान के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर उनकी लम्बी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। वह पहले भी ऐसे ही साइकिल से मुंबई जा चुके हैं।