रायपुरः केवल 500 रुपए के लिए एक लड़की को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लड़की को एम्स में केयर टेकर के काम के बहाने कांकेर से रायपुर बुलाया था। काम पसंद नहीं आने पर उसने मना कर दिया और वापस घर लौटने लगी। लेकिन एजेंसी के लोगों ने उसे जबरन बंधक बना लिया।
जानकारी मुताबिक, पीड़ित युवती ने डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ पुलिस को बताया कि वह भानुप्रतापपुर कांकेर में रहती है। उसने इंस्टाग्राम में एक रील देखी जिसमें एम्स हॉस्पिटल रायपुर में मरीजों की देखरेख करने के लिए हेल्थ केयर टेकर की जरूरत थी। वो अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ रायपुर पहुंची।
युवती अपनी सहेलियों के साथ श्री राम चौक वृंदावन कॉलोनी पहुंची। यहां पर उनकी मुलाकात महावीर वर्मा नाम के व्यक्ति से हुई। महावीर उन्हें इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक मकान पर ले गया। जहां पर उन्हें जया यादव और फलेश साहू से मिलवाया गया। उन्होंने एक फॉर्म भरवाया और 500-500 रुपए लिए, फिर उन्हें काम पर रख लिया गया।
10 दिसंबर को जब पीड़िता को काम पसंद नहीं आया तो उसने जया यादव फ्लैश साहू और महावीर वर्मा को कहा कि वह घर जाना चाहती है। इसके बाद तीनों ने पीड़िता को जाति सूचक गालियां देते हुए, उसे जान से मारने की धमकी दी। फिर उसे कमरे में बंधक बना दिया। वापस जाने की शर्त पर 500 रुपए की मांग करने लगे।
उसने अपने एक परिचित से संपर्क किया और उस परिचित ने पुलिस की सहायता से युवती को रेस्क्यू किया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपी महावीर वर्मा, फलेश साहू और जया यादव को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।