उत्तर प्रदेशः यूपी के संभल इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवती ने प्रेमी के शादी करने से इन्कार करने पर खुदको आग के हवाले कर दिया। आग की लपटों में घिरने के बाद महिला चिल्लाती हुई पुलिस चौकी की तरफ दौड़ी। स्थानीय लोग और चौकी के अंदर मौजूद पुलिसकर्मी महिला को बचाने के लिए भागे, महिला को बचाते हुए दो पुलिसकर्मियों खुद भी झुलस गए। म वे आनन-फानन में महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया.
दरअसल, संभल सदर कोतवाली इलाके के निवासी 25 वर्षीय विवाहित महिला नाजिया मोहल्ले के ही रहने वाले युवक से फोन पर बातचीत करती थी, इस बीच युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बना लिए, लेकिन बाद में शादी करने से इन्कार करने लगा। पीड़ित महिला आरोपी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पिछले कई दिनों से पुलिस से गुहार लगा रही थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिसके कारण पीड़ित महिला ने पुलिस चौकी के गेट पर खुद को आग के हवाले कर दिया।
घटना के बाद पुलिसकर्मी आनन-फानन में महिला को झुलसी हुई हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उच्च पुलिसाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिला अस्पताल में महिला की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हालांकि, पुलिसवाले घटना से कुछ देर पहले ही मुकदमा दर्ज होने का दावा कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने पुलिस चौकी से 100 फीट की दूरी पर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। इसी दौरान चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे बचाने की कोशिश की जिसमें वह खुद के हाथ भी झुलस गए। उन्होंने कहा कि इस महिला के द्वारा आज थाने पर खुद ही आकर तहरीर दी गई थी कि यह महिला का किसी लड़के से पिछले 2 साल से संबंध है, वह उसी से शादी करना चाहती है और पुलिस उसकी शादी कराए। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 3 बजे मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन तभी महिला ने पुलिस चौकी से डेढ़ सौ फीट की दूरी पर खुद को आग लगा ली।