8 KG सोना, 14 करोड़ की नगदी
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के नांदेड शहर में आयकर विभाग (Income tax department) ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक पर छापा मारा। इस दौरान करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति मिली है। जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला, जिससे गिनने में 14 घंटे लग गए।
आयकर विभाग की यह कार्रवाई लगातार 72 घंटे तक चली। छापेमारी में विभाग को भंडारी फैमिली के पास से 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति मिली है। इसके अलावा 8 किलो सोना मिला है।
आयकर विभाग ने कुल 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया है, जिसे जब्त कर लिया गया। अधिकारियों को छापेमारी के दौरान मिले 14 करोड़ कैश को गिनने में करीब 14 घंटे लग गए। इस कार्रवाई से फाइनेंस कारोबारियों में खलबली मच गई।