नई दिल्ली : आईएनए मार्केट में सोमवार तड़के भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के INA मार्केट में एक फास्ट फूड शॉप और एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। इस आग में दुकान पुरी तरह से जलकर खाक हो गए और करीब 6 लोग घायल हुए हैं।
फायर सर्विस मनोज मेहलावत ने जानकारी दी है कि सोमवार की सुबह 3.20 मिनट के आसपास पर एक चाइनीज़ फूड कॉर्नर और एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमकल की 7-8 गाड़ियों को मौके पर काम पुर लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दुकानों में आग लगने की घटना में 5-6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में फास्ट फूड कॉर्नर के मालिक भी शामिल है। फायर सर्विस ने बताया कि आग लगने कैसे लगी है अभी जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि आग बढ़ सकती थी, लेकिन समय रहते इस पर काबू पा लिया गया है।