नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि यदि किसी ने बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ कुछ कहा है तो प्रधानमंत्री को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। वहीं आंबेडकर विवाद के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
गृह मंत्री ने कहा कि मेरे बयान को अधूरा दिखाया है। वहीं अमित शाह ने कांग्रेस पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह की तरफ से कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया गया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने खुद को भारत रत्न दिया है। वह सच सामने आने पर भ्रम फैला रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर गांधी परिवार तक पर निशाना साधा और इतिहास की कई घटनाएं बताकर कांग्रेस को अंबेडकर विरोधी साबित करने का प्रयास किया।
शाह ने कहा, “कांग्रेस कल से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है, जिसकी मैं घोर निंदा करता हूं। मैं हमेशा आंबेडकर के रास्ते पर चला हूं, मैं उनका कभी भी अपमान नहीं कर सकता।” राज्यसभा में शाह के आंबेडकर को लेकर दिए बयान से भारी बवाल मचा हुआ है। संसद से लेकर सड़क तक विपक्षी नेता उनके बयान की निंदा कर रहे हैं और उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। “कांग्रेस बीआर अंबेडकर विरोधी है, यह आरक्षण और संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस ने वीर सावरकर का भी अपमान किया। आपातकाल लगाकर उन्होंने सभी संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन किया।”