नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस के मौके पर शराब की दुकानों रात 11 बजे तक खुली रखने का फैसला किया है। उत्पाद शुल्क और निषेध राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब की बिक्री से लगभग 47 हजार 600 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। पिछले वित्तीय वर्ष में यह 41 हजार 250 करोड़ रुपये था।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने मार्च 2024 में यह जानकारी देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में दिल्ली की तुलना में अधिक शराब ब्रांड उपलब्ध हैं। राज्य में दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस साल हमने राजस्व में करीब 4500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बार हमारा राजस्व करीब 47600 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 41250 करोड़ रुपये था।
आम दिनों में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक बंद हो जाती हैं। योगी सरकार ने यह फैसला राजस्व बढ़ाने के लिए किया है। सरकारी आदेश के अनुसार 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। हालांकि दुकान खुलने का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे ही होगा। यूपी सरकार का आदेश सभी तरह की शराब दुकानों के लिए हैं। ऐसे में विदेशी शराब, बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।