नई दिल्ली : राजस्थान के बालोतरा जिले में जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे 25 पर एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादे में तीन लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा कुड़ी गांव के पास हुआ। जब एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार मिनी बस ने उसे टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार खड़ी बस में मिनी बस की टक्कर हो गई, इस टक्कर में मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया और उसमें बैठे लोग फंस गए।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोग, जो मिनी बस में सामने बैठे थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। पचपदरा के विधायक अरुण चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घायल लोगों की कुशलक्षेम पूछी। घायलों में से चार लोगों को गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे में कुल 16 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।