मुबंईः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस पर आज विराम लग गया। दरअसल, देवेंद्र फडणवीस के भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तस्वीर साफ हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार फडणवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के सीएम पद की वीरवार शाम को शपथ लेने वाले हैं।
इससे पहले फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचे। कहा जाता रहा है कि तीनों नेता अब राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। अहम बात यह है कि तीनों नेता एक ही कार से राजभवन पहुंचे और एकता का संदेश दिया। दरअसल, राजभवन में महायुति नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। महायुति ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश किया है।