कोटाः जहां एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। सीसवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात जहरीली चीज का सेवन करने से नाबालिग की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक, मृतक भूली बाई (16) बड़गांव की रहने वाली थी। 27 नवंबर की शाम को वह घर पर ब्रश कर रही थी कि गलती से उसने जहरीली ट्यूब से पेस्ट कर लिया। थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। अगले दिन परिजन उसे इलाज के लिए बारां हॉस्पिटल ले गए। फिर वहां 28 को कोटा के निजी हॉस्पिटल लाए।
निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद 29 को जेके लोन हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत का कारण गलती से जहरीली ट्यूब से ब्रश करना बताया है। वहीं दूसरी ओर लड़की के परिजनों के कोई भी पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।