जंगपुराः दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। वहीं जंगपुरा में आप और भाजपा कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक की घटना सामने आई है। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की पुलिस के साथ बहस हो गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जहां आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया खड़े है। इस दौरान वहां पर जमकर नारेबाजी की जा रही है।
AAP-BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक, मनीष सिसोदिया की पुलिस से बहस
more info :https://t.co/bZfwBkvGR1#AAPvsBJP #ManishSisodia #PoliticalClash #DelhiPolitics #नरेंद्रमोदी #Prayagraj #DestroyVDay pic.twitter.com/uMKwV8gvdG
— Encounter India (@Encounter_India) February 5, 2025
आप कार्यकर्ताओं द्वारा चोर-चोर के नारे लगाए जा रहे हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, मनीष सिसोदिया की पुलिस से बहस भी हुई है। मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है।
आप पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, ‘जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी। जंगपुरा विधानसभा में भाजपा के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। चुनाव आयोग में अगर जरा भी गैरत बची है तो संविधान के इन हत्यारों के ख़िलाफ़ एक्शन लें।