नई दिल्ली: साइबर सिटी गुरुग्राम के ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास शरारती तत्वों ने जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि शरारती अनंसरों ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार (15 दिसंबर) की रात मामूली बात पर झगड़ा हुआ था।
वहीं सोमवार सुबह आए इन लोगों ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान शरारती तत्वों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़े और गाड़ी को आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही शिवजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।