वाराणसीः स्कूटी से तड़के 4 बजे घर लौट रहे कारोबारी पिता और बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी। पिता रविवार तड़के मुंबई से ट्रेन से लौटे। बेटा उन्हें लेने के लिए स्टेशन गया। तभी कमच्छा के पास कार सवार बदमाशों ने रोक लिया और गोली मार दी। जानकारी अनुसार बदमाश कारोबारी दीपक से ज्वैलरी भरा बैग छीनने लगे तो उन्होंने विरोध किया। बदमाशों ने उनके बेटे आर्यन के पैर में गोली मार दी। यह देखकर दीपक हताश होकर बैठ गए। लुटेरों ने उनसे बैग छीन लिया और दीपक की पीठ पर गोली मार दी।
गोली लगते ही पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों को BHU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां पिता की हालत गंभीर है। काशी में लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तुरंत अस्पताल पहुंचे। वारदात के बाद 12 थानों में नाकाबंदी कर 20 चौराहों समेत कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी सेंटर में पूरे शहर के फुटेज खंगाल रही है। घटना में लाखों के जेवरात लूटने की बात सामने आ रही है।