भोपालः बिशनखेड़ी स्थित मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के रेस्ट रूम में 17 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मार ली। घटना में अशोकनगर निवासी खिलाड़ी की मौत हो गई। मृतक की पहचान यथार्थ रघुवंशी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव हमीदिया अस्पताल भिजवाकर उसके स्वजन को सूचना दे दी है।
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार यथार्थ रोजाना की तरह शाम को शूटिंग अकादमी आया और थोड़ी देर बाद रेस्ट रूम में जाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी दौड़े तो वह खून में लथपथ पड़ा था और उसकी गन पास में ही थी। यथार्थ के पिता अशोकनगर में जिला खेल अधिकारी हैं। यथार्थ ने किन कारणों से यह कदम उठाया, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग रात में ही शूटिंग अकादमी पहुंचे। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख जताया और जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। पुलिस के मुताबिक यथार्थ पिछले 2 सालों से शूटिंग अकादमी में रहकर प्रैक्टिस कर रहा था। सुसाइड का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। पुलिस यथार्थ के परिजनों के बयान लेकर अकादमी स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है।