वाराणसी: बड़ागांव थाने के हरहुआ इलाके में राजा तालाब थाने के प्रभारी की आम जनता ने जमकर पिटाई की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एयरपोर्ट से अपने परिवार को लेकर वापस घर जा रहे थे, तभी उनकी कार एक ऑटो से टकरा गई। जिसके बाद प्रभारी ने अपना पुलिसिया रवैया दिखाते हुए ऑटो चालक को थप्पड़ मार दिया।
Car और Auto की टक्कर में भीड़ ने थाना प्रभारी को जमकर पीटा#collision #between #car #auto #mob #beat #policestation #encounterindia #encounternews #Terroristattack #SobhitaDhulipala #AdaniNotGuilty #IslamabadMassacre pic.twitter.com/J3DtoUkcai
— Encounter India (@Encounter_India) November 27, 2024
इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने बिना परिचय जाने प्रभारी की जमकर कुटाई कर दी। प्रभारी बताते रह गए कि वो राजातालाब थाने के प्रभारी हैं, लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। बड़ी मुश्किल से मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने प्रभारी को लोगों से बचाया। दरअसल, थाना प्रभारी वीडियो में सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद अब कमिश्नरेट के अधिकारी भी जांच कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गए हैं।
राजा तालाब के थाना प्रभारी अपने परिवार को लेकर एयरपोर्ट से वापस आ रहे थे। इसी बीच उनकी कार हरहुआ तिराहे पर एक ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो चालक को चोट भी लग गई। इसी बीच वहां मौजूद सादे ड्रेस में कार चला रहे थाना प्रभारी से लोग सवाल जवाब करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि स्थानीय लोगों ने कार से थाना प्रभारी को नीचे उतार लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना प्रभारी लगातार कहते रहे कि वो राजा तालाब थाने के एसएचओ हैं, लेकिन पब्लिक का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
इसी बीच स्थानीय बड़ागांव थाने के एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचा, लेकिन लोग इतने आक्रोशित थे कि वर्दी में मौजूद पुलिस के सामने भी थाना प्रभारी को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। बड़ी मुश्किल से राजा तालाब थाना प्रभारी को वर्दी वाला पुलिस कर्मी भीड़ से बचा कर ले गया। टक्कर में ऑटो चालक को चोट लगी। जिसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। फिर स्थिति गम्भीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। राजा तालाब थाना प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी ओर ऑटो चालक की तरफ से भी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।