झांसीः बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए। ये नौ दिवसीय ‘हिंदू एकता पद यात्रा’ है, जिसे खुद धीरेंद्र शास्त्री ने निकाली है। ऐसे में इसका हिस्सा संजय दत्त भी बने और उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इस दौरान एक्टर ने भगवा ध्वज भी लहराया और खुद को भोलेनाथ का भक्त बताया। अभिनेता का खजुराहों से वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो खूब बातें करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने बाग्श्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो कि चर्चा में आ गया है। उनके वीडियो भी सामने आए हैं।
पदयात्रा दौरान Bollywood Actor Sanjay Dutt ने Dhirendra Shastri को लेकर दिया बयान#DhirendraShastri #BageshwarDhamSarkar #viral #BollywoodActor #SanjayDutt #UnlimitIndia #SamanthaRuthPrabhu #PANCard #PrithviShaw pic.twitter.com/6Hw506pw2U
— Encounter India (@Encounter_India) November 26, 2024
अभिनेता संजय दत्त अपनी पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के साथ काफी दूर तक पैदल चले और इस दौरान एक्टर ने उनके साथ हमेशा रहने की बात कही। अभिनेता ने बाबा की जमकर तारीफ की। संजय के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में संजय दत्त को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘मैं इन्हें (धीरेंद्र शास्त्री) को छोटा भाई कहता हूं लेकिन, मैं उन्हें गुरुजी भी कहता हूं। ये जो काम कर रहे हैं वो बहुत बड़ा काम है और अगर इन्होंने मुझे कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो मैं चला जाऊंगा।
गुरुजी मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। आप आज्ञा कीजिए मुझे कि मैं साथ रहूं। हर हर महादेव।’ बता दें कि ये पदयात्रा 21-29 नवंबर तक चलेगी और ओरछा धाम में जाकर पूरी होगी। इस पदयात्रा में लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इसमें संजय दत्त के साथ पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल हुए। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं।