चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सख्त आदेश जारी किए हैं। बताया रहा है कि पंजाब के कई स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों की पालना नहीं कर रहे है। सर्दी के मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसके बाद भी कई प्राइवेट स्कूल निर्धनारित समय से पहले खुल रहे हैं। इसे लेकर पंजाब राज्य बाल अधिकार सुरक्षा कमिशन ने सख्त नोटिस लिया है।
कमिशन के चेयरमैन ने कहा कि कई प्राइवेट स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायतों की अनदेखी करते हुए समय से पहले स्कूल खोल रहे हैं। इस कारण बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। कमिशन के कहा कि अगर स्कूलों द्वारा आदेशों की पालना नहीं की जाती और कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल और प्रबंधकों की होगी।
इसके साथ ही कहा कि सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारियों, बाल संरक्षण अधिकारियों और पुलिस विभाग को स्कूलों में सरकारी आदेशों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।