मोहालीः रिहायशी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक दुकान में गैस सिलेंडर में बलास्ट हो गया। जिससे दुकान की छत पूरी तरह से उड़ गई और दुकान में लगा लोहे का गेट 20 से 30 फीट दूर जाकर गिरा। यह हादसा मोहाली गांव के एक रिहायशी इलाके में हुआ है। जहां गैर कानूनी तरकी से गैस छोटे सिलेंडर में भरी जा रही थी।
जानकारी के अनुसार दुकान में बड़े गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस डाली जा रही थी, अचनाक बलास्ट हो गया। जिसके बाद सिलेंडर दुकान की छत को चीरता हुआ कई मीटर दूर जाकर गिरा। हादसे मेें 6 के करीब लोग जख्मी हुए है। हादसे के बाद जब दुकान का जायजा लिया तो 7 से 8 बड़े सिलेंडर दुकान में पड़े मिले। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हैरानी की बात है कि इस गांव में एक गैस एजैंसी भी चलाई जा रही थी। इतनी बड़ी मात्रा में एक दुकान में सिलेंडरो का होना कई सावाल खड़े करता है। वहीं इलाकावासियों ने बताया कि इस इलाके मेें कई दुकाने गैर कानूनी तौर पर चलाई जा रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आज जो सिलेंडर फटा है वह प्रशासन पर कई सवाल खड़ा करता है। लोगों ने रिहायशी इलाकों में ऐसी गैर कानूनी दुकानों को बंद करने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले शाही माजरा में भी पांच साल पहले सिलेंडर फटने से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई थी।