उत्तर प्रदेशः जिले से भाजपा नेता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भदोही में भाजपा नेता की पत्नी व महिला नेत्री अपने ही घर में किराए पर रहने वाले सिपाही के साथ फरार हो गई हैं। पति का कहना है कि उसके 2 बच्चे हैं। जिनमें 20 साल की बेटी है, जबकि 7 साल का बेटा है। दोनों दपंति भाजपा के नेता हैं। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी घर से ढाई करोड़ के जेवर और नगदी लेकर सिपाही के साथ फरार हुई है। साथ ही पति ने सिपाही पर पत्नी को फंसाने का आरोप लगाया है।
पति का आरोप है कि पत्नी की उम्र 45 साल है, जबकि सिपाही 30 साल का है। भाजपा नेता पति का कहना है कि दोनों का कोई मेल नहीं है, सिपाही केवल पैसों के लिए पत्नी को लेकर भागा है। उसकी हत्या भी कर सकता है। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने कहा है कि एक साल पहले गोंडा निवासी सिपाही विनय तिवारी उर्फ राज तिवारी उनके घर में किराए पर रहता था। इसी दौरान सिपाही ने महिला नेता को अपने जाल में फंसा लिया।
पति का आरोप है कि कुछ गलत तस्वीरें और फोटो खींचकर सिपाही महिला नेता को ब्लैकमेल करने लगा। साथ ही धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो तुम सबको फंसा देंगे। भाजपा नेता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने किराएदार सिपाही को अपने घर से निकाल दिया। हालांकि पत्नी नहीं मानी, बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
पति ने कहा कि घर से निकाले जाने के बाद सिपाही रंजिश रखने लगा और षडयंत्र करने लगा। इसी रंजिश में उसने 28 अगस्त को महिला नेता को बहकाया और वह उसके साथ चली गई। शिकायत के मुताबिक उस समय घर में कोई नहीं था, इसका फायदा उठाते हुए महिला घर से जाते समय दो करोड़ का जेवर और घर में रखे हुए चार लाख रुपये नगद के साथ अन्य सामान भी गाड़ी में लादकर ले गई।
पति का कहना है कि पत्नी अपने साथ सात के बच्चे को भी ले गई। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कुछ स्थानीय लोग भी मिले हुए हैं। इससे पहले भी सिपाही विनय तिवारी को घर पर किराएदार के तौर पर रहते हुए भी कई बार गलत काम करते हुए पकड़ा गया था। पति ने कहा है कि इस सबकी सूचना पुलिस को दी गई थी, थाने की मदद से सिपाही को मकान से बाहर निकाला गया था।