नई दिल्लीः आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुनवाई के दौरान राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान माननीय जज ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। बता दें कि न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर केजरीवाल को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था। जहां अब कोर्ट में केजरीवाल की सुनवाई 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
बता दें कि दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई थी। जिसके बाद शराब बिक्री के नियम बदल गए। दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब स्टोर्स को अधिकार था कि ग्राहकों को लुभाने के लिए वे गिफ्ट और डिस्काउंट्स दे सकते हैं। जबकि इससे पहले की आबकारी नीति के तहत शराब के दाम सरकार तय करती थी, जिस कारण दुकानदार इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते थे और एक बोतल के साथ दूसरी फ्री जैसी कोई स्कीम नहीं थी। हालांकि उस समय आधिकारिक तौर पर आबकारी अधिकारियों का कहना था कि दिल्ली में शराब पर सिर्फ 25 फीसदी ही छूट है, जबकि एक के साथ एक फ्री, यानी 50 फीसदी तक की छूट मिल रही थी।