बेगूसराय : गत रात सड़क हादसे में होटल के अकाउंटेंट की मौत हो गई। घटना NH-31 फोरलेन पर हर-हर महादेव चौक के पास की है। मृतक की पहचान नगर मो. जावेद पुत्र मो.इकबाल निवासी थाना क्षेत्र के हर्रख वार्ड नंबर-13 के तौर पर हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने ठोकर मारने वाले कार पर सवार 3 युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस उनसे पूछताछ और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। बेगूसराय में गुरुवार की रात सड़क हादसे में JDU विधायक राजकुमार सिंह के होटल के अकाउंटेंट की मौत हो गई। घटना NH-31 फोरलेन पर हर-हर महादेव चौक के पास की है। मृतक की पहचान नगर मो. जावेद पुत्र मो.इकबाल निवासी थाना क्षेत्र के हर्रख वार्ड नंबर-13 के तौर पर हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने ठोकर मारने वाले कार पर सवार 3 युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जावेद हर दिन 11-12 बजे रात में घर लौटता था। रात में भी वह करीब 10:30 बजे होटल से निकला। इसके बाद दूसरे होटल में अकाउंटेंट का काम करने गया। काम कर अपने स्कूटी से घर वापस लौटने के दौरान केडीएम होटल के सामने ही रॉन्ग साइड से तेज गति से आ रहे ऑल्टो कार ने जावेद को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जावेद स्कूटी से उछल कर 50 मीटर दूर खड़े ट्रैक्टर पर जा गिरा। जानकारी के अनुसार कार से उतर कर भाग रहे नशे में धूत 4 में से 3 युवकों को पकड़ लिया।
लोगों ने इसकी सूचना जावेद के परिजनों और नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव और पकड़े गए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।