नई दिल्ली: गाजीपुर में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जिसमें एक नवनिर्मित छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान शमीम(35) निवासी कैमूर (बिहार) सातेवती सागर के तौर पर हुई है।
यह घटना राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के पास हुई। शमीम मजदूरी करने के साथ ही राजमिस्त्री का भी काम करता था। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।