नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में आज सुबह फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर ऊपर तक निकलने लगी। फायर कंट्रोल रूम को सुबह 6:19 पर मामले की सूचना मिली। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 15 गाड़ियों को भेजा गया।
आग बुझाने में 90 से ज्यादा फायरकर्मी जुटे हुए हैं, अभी तक किसी के हताहत होने घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है।