कटर से गाड़ी काटकर शवों को निकाला बाहर
केरलः अलाप्पुझा ज़िले में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई है। सभी छात्र TD Medical College में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र थे। जबकि बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।इतना भयानक कार एक्सीडेंट हुआ कि इसमें 5 मेडिकल छात्रों की जान चली गई है। खबरों के मुताबिक इन छात्रों की कार की टक्कर केरल राज्य सड़क परिवहन निगम के बस से हो हुई। इस एक्सीडेंट में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक छात्र अलाप्पुझा के ही थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज के फ़र्स्ट ईयर के छात्र थे। वो MBBS की पढ़ाई कर रहे थे। यह हादसा केरल के अलाप्पुझा कलारकोडु में रात करीब 10 बजे हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक़्त भारी बारिश हो रही थी। जो दुर्घटना से एक घंटे पहले से जारी थी। अधिकारियों के मुताबिक भारी बारिश और कम विजिबिलिटी की वजह से यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन, मुहम्मद जब्बार, देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशा सी. अब्राहम ने इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं और बाकी तीनों केरल के रहने वाले हैं।
बता दें कि कार अलपुझा की तरफ़ जा रही थी। जबकि बस गुरुवायुर से कायमकुलम जा रही थी। बस और कार टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार को काटकर पीड़ितों को बाहर निकाला गया। घटना के समय आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि कार की बस से सीधी टक्कर हुई। मोटर वाहन विभाग (MVD) अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण ये दुर्घटना हुई। दुर्घटना के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात जाम हो गया था। हालांकि, बाद में स्थिति कंट्रोल में आ गई।