चंडीगढ़ः किसानों द्वारा लगातार खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे आज 22वां दिन हो गया है। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है और वजन भी काफी कम हो चुका है। वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा किसान आंदोलन को लेकर 18 दिसंबर को चंडीगढ़ किसान भवन में अहम मीटिंग बुलाई है। ये बैठक कल दोपहर 2 बजे होगी।
खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के चलते यह बैठक आपात्कालीन तौर पर बुलाई गई है। इस बैठक में बॉर्डर पर चल रहे किसान संघर्ष को लेकर चर्चा की जाएगी। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि जो मीटिंग 24 दिसंबर को रखी गई थी, वह बैठक अब कल 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगी।
बता दें कि किसानों की मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उनका आमरण अनशन 22वें दिन में प्रवेश कर गया है। डल्लेवाल की सेहत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके शरीर के अंग भी धीरे-धीरे पूरी तरह काम करना कम कर रहे हैं। दूसरी ओर, सरकारों की ओर से किसानों की मांगों पर कोई चर्चा नहीं की गई। जिसके चलते बलबीर राजेवाल ने कल आपात्कालीन बैठक बुलाई है।