गुरदासपुरः थाना इस्लामाबाद के बाहर मंगलवार सुबह करीब 3:15 बजे जोरदार धमाका होने का मामला सामने आया था। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां के साथी गैंगस्टर जीवन फौजी के नामक व्यक्ति ने ली है। बता देंकि जीवन फौजी डेरा बाबा नानक के शहीजादा कलां का रहने वाला है। इस घटना के बाद पुलिस डेरा बाबा नानक में उसके घर गई और जीवन फौजी की माता से पूछताछ करने लगी।
जीवन फौजी की माता ने कहा कि उसकी एक आंख खराब होने के चलते पहले से एक से दिखाई नहीं देता, ऐसे में पुलिस लगाताार मुझे परेशान करती रहती है। माता ना कहा कि अगर इसी तरह पुलिस मुझे परेशान करती रही तो एक दिन मैं भी कोई जहरीली वस्तु निगलकर मौत को गले लगा लूंगी। माता ने जीवन फौजी को फौजी कहने के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उसे फौजी इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि वह पढ़ाई कर रहा था और 12वीं कक्षा में था कि उसकी फौज में नौकरी लग गई।
माता ने कहाकि मैंने बेटे को बहुत प्यार और उम्मीदों के साथ पढ़ाई करवाई थी। वह कई साल फौज में नौकरी करता रहा, लेकिन पिछले साल 2 माह के लिए जीवन छुट्टी पर आया था और वापिस जब नौकरी पर जाने लगा तो मुझे कहकर गया कि वह अपनी नौकरी पर जा रहा है। माता ने कहा कि जब उसकी फोटो विदेश में वायरल हुई तो मुझे पता लगा कि मेरा बेटा फौज में नहीं बल्कि विदेश में पहुंच गया है।
माता ने कहा कि जब तक फोटो वायरल नहीं हुई थी तो जीवन फौजी मुझे फोन करता रहता था और हालचाल पूछता रहता था। फोन पर अक्सर कहता था कि मां चिंता नहीं करनी, मैं अपनी नौकरी ठीक-ठाक कर रिहा हां। जवान की मां ने कहा कि उसने बेटे को घर की गरीबी दूर करने के लिए फौज में भर्ती करवाया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा इतने गलत रास्ते पर चला गया है। माता ने कहा कि उसे नहीं पता कि अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में जो धमाका हुआ है वह जीवन फौजी ने करवाया है।