MohaliPunjab News: एक्शन मोड़ में Police, 2 ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, 5 पर FIR दर्ज

Punjab News: एक्शन मोड़ में Police, 2 ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, 5 पर FIR दर्ज

Date:

Innocent Heart School

चंडीगढ़ः ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। दरअसल, हाल ही में डीजीपी गौरव द्वारा की अगुवाई में 4 सदस्य एसआईटी गठित की गई थी। इसी के तहत एडीजीपी (एनआरआई मामलों) में प्रवीण सिन्हा के नेतृत्व वाली पंजाब पुलिस की विशेष एसआईटी ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ 5 नई एफआईआर दर्ज की हैं और 2 धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के साथ अब तक कुल एफआईआर की संख्या 15 हो गई है, जबकि गिरफ्तारियों की संख्या 3 हो गई है। ये एफआईआर उन एजेंटों के खिलाफ दर्ज की गई हैं, जिन्होंने कथित रूप से पीड़ितों को अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश दिलाने के झूठे वादे कर ठगा था, जिसके परिणामस्वरूप उनकी (पीड़ितों) वतन वापसी हुई।

हाल ही में दर्ज एफआईआर 17 और 18 फरवरी 2025 को तरनतारन, एसएएस नगर, मोगा और संगरूर जिलों में दर्ज की गईं। गैर-अधिकृत नेटवर्कों के माध्यम से काम करने वाले आरोपी एजेंट, पीड़ितों से सुरक्षित और कानूनी इमिग्रेशन रास्तों का वादा कर मोटी रकम वसूलते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अमानवीय परिस्थितियों, नजरबंदी और अंततः वतन वापसी का सामना करना पड़ता है।

दर्ज हुई एफआईआर नंबर 25 (17.02.2025): यह एफआईआर तरनतारन के पट्टी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसमें चंडीगढ़ और यमुनानगर से संचालित एक एजेंट ने कानूनी इमिग्रेशन का झांसा देकर एक पीड़ित से 44 लाख रुपये की ठगी की थी, लेकिन उसे निकारागुआ और मेक्सिको के रास्ते भेजा गया, विरुद्ध दर्ज की गई है और एफआईआर नंबर 19 (17.02.2025): यह एफआईआर एसएएस नगर के माजरी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसमें एजेंट मुकुल और गुरजिंदर अंटाल के विरुद्ध दर्ज की गई, जिन्होंने एक पीड़ित को गुमराह कर 45 लाख रुपये वसूले और उसे कोलंबिया और मेक्सिको के रास्ते भेजा।

इसी तरह एफआईआर नंबर 30(18.02.2025) को मोगा के धर्मकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसमें आरोपी सुखविंदर सिंह, तलविंदर सिंह, प्रीतम कौर और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं। ये सभी चंडीगढ़ के एकम ट्रैवल्स से जुड़े हैं। इन्होंने झूठे वर्क परमिट और सीधी अमेरिका फ्लाइट का लालच देकर एक पीड़ित से 45 लाख रुपये वसूले, लेकिन उसे प्राग, स्पेन और एल साल्वाडोर के रास्ते भेजा गया।

शेष दो एफआईआर नंबर 15 (18.02.2025): यह एफआईआर संगरूर के खनौरी पुलिस थाना में हरियाणा के अंगरेज सिंह और जगजीत सिंह द्वारा संचालित वीजा और ट्रैवल कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई। इन्होंने पीड़ित को कनाडा का वीजा दिलाने का वादा कर 50 लाख रुपये ठगे, लेकिन उसे मिस्र, दुबई, स्पेन, ग्वाटेमाला और निकारागुआ के रास्ते भेज दिया।एफआईआर नंबर 95 (18.02.2025): यह एफआईआर गोइंदवाल साहिब पुलिस स्टेशन में एजेंट गोल्डी के खिलाफ दर्ज की गई, जो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास काम कर रहा था। उसने एक पीड़ित से अमेरिका में कानूनी प्रवेश दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये ठगे।

जैसे कि ऊपर बताया गया है, संगरूर पुलिस ने ट्रैवल एजेंट अंगरेज सिंह और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हाल ही में पटियाला के एनआरआई पुलिस थाने द्वारा की गई एक अन्य गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुई है। जिक्र योग्य है कि मानव तस्करी नेटवर्क की पूरी पहचान के लिए एसआईटी साइबर क्राइम यूनिट, वित्तीय अधिकारियों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रही है। जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस कमिश्नर (सीपी) जांच तेज कर रहे हैं, जिससे कई गिरफ्तारियां हुई हैं और मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़े बैंक खातों को फ्रीज किया गया है।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दोहराया कि पंजाब पुलिस इन धोखेबाज इमिग्रेशन सिंडिकेट्स को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने पीड़ितों से बिना किसी डर के आगे आने की अपील की और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने जनता को सलाह दी कि वे किसी भी विदेश यात्रा प्रबंध में शामिल होने से पहले केवल लाइसेंसशुदा इमिग्रेशन सलाहकारों से परामर्श करें और किसी भी भुगतान से पहले एजेंटों के प्रमाण पत्रों व व्यावसायिक विवरणों की पूरी तरह से पुष्टि कर लें। पंजाब पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे गैर-लाइसेंसशुदा ट्रैवल एजेंटों की पहचान करने और रिपोर्ट करने में सहयोग करें, ताकि भोले-भाले लोगों के शोषण को रोका जा सके।

 

67 New Post Views
spot_imgspot_img

Latest YouTube Videos

Disclaimer: All news on Encounter India is computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

अगर आप हमारे साथ कोई खबर साँझा करना चाहते हैं तो इस +91-95011-99782 नंबर पर संपर्क करें और हमारे सोशल मीडिया Encounter Newspaper को फॉलो करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,

Advertisement Space

Most Popular

Recently News

You Must Know

उपायुक्त ने दिव्यांगजनों को वितरित की ट्राई साइकिलें

ऊना/सुशील पंडित : उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को...

IT विभाग ने लगाया मेगा रक्तदान शिविर, 150 लोगों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़: आयकर विभाग की ओर से सेक्टर-32 में जीजीडीएसडी...

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में ‘जाॅय ऑफ फिजिक्स’ सत्र का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित : हिम अन्वेषिका के तत्वावधान में वशिष्ट...

स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं बन रही आर्थिक रूप से मजबूत

महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ करने में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका...

Tunnel का हिस्सा धंसने से फंसे कई मजदूर, Rescue जारी, देखें वीडियो

तेलंगानाः नागरकुर्नूल जिले में एक सुरंग ढहने की घटना...

राजकीय महाविद्यालय में विश्व चिंतन दिवस मनाया

ऊना/सुशील पंडित :  राजकीय महाविद्यालय ऊना की रोवर रेंजर...

Punjab News: Fake News को लेकर पुलिस ने Social Media ऑपरेटरों को दिए सख्त निर्देश

फाजिल्काः जिले में सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी...

India News

खत्म होती इंसानियत!, 2 बकरी चोरों को लोगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

जमशेदपुरः आजकल कई लोगों में इंसानियत जैसे खत्म ही...

दुल्हन को लेने अनोखे अंदाज में पहुंची बारात, लगी भीड़, देखें Video

झांसीः जिले में अनोखे अंदाज में एक शादी काफी...

Court Marriage करने पहुंचे युवक से वकीलों ने की मारपीट, लव जिहाद का लगाया आरोप

रीवाः कोर्ट मैरिज करने पहुंचे युवक से वकीलों द्वारा...

ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 भाइयों को रौंदा, मौत

अलवरः जिले से एक भयानक सड़क हादसा होने का...

चलती बस में Driver को आया हार्ट अटैक, मची अफरा-तफरी

गढ़वाः यात्रियों से भरी बस में उस समय अफरा-तफरी...

तेज रफ्तार Truck ने युवक को रौंदा, दोनों पैर कटे

दरभंगाः विशनपुर-बिठौली मुख्य मार्ग तेज रफ्तार ट्रक ने एक...

BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर लगा करोड़ों रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली : BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया को लेकर...
error: Content is protected !!