
मोहालीः फेस-7 में देर रात घर के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। जोरदार धमाके की आवाज सुन लोग घर से बाहर आए तो उन्हें आग की घटना संबंधी पता चला। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायरब्रिगेड को सूचित किया।
मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पीड़ित का कहना है कि आग लगने से उसका काफी नुक्सान हुआ है।