मोहालीः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार किए है। मामले की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी। डीजीपी ने बताया कि काबू किए गए गिरोह के सदस्य दिल्ली में रहने वाले अपने अफगान हैंडलर्स के संपर्क में थे।
Highlight:
- अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 2 सदस्यों से 1.5 किलो हेरोइन
- आरोपी जैकेट में छिपाकर करते थे हेरोइन की सप्लाई
- दिल्ली में रहने वाले अपने अफगान हैंडलर्स के संपर्क में थे आरोपी
- 2020 में अपहरण के मामले में जेल में बंद था सुखदीप सिंह
आरोपियों की पहचान सुखदीप सिंह और कृष्ण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.5 किलो हेरोइन बरामद की है। डीजीपी ने बताया कि हैंडलर्स एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि मोहाली पुलिस ने उक्त आरोपियों को डेराबस्सी से गिरफ्तार किया है।
डीजीपी ने बताया कि आरोपी हाफ स्लीव जैकेट में हेरोइन छिपाकर सप्लाई करते थे। वहीं, अब पुलिस उनके बारे में जांच करने में जुटी है। जांच में सामने आया है कि आरोपी सुखदीप सिंह इससे पहले 2020 में अपहरण के एक मामले में शामिल था और मई 2024 से जमानत पर बाहर था। जिसके बाद वह वहां से फरार था। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द प्रेस वार्त के जरिए मामले का खुलासा करेंगी।