इस्लामाबादः पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों का देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मांग पर उनके समर्थक विरोध में उतरे है। इमरान ने 13 नवंबर को एक संदेश दिया था, इसमें उन्होंने समर्थकों से 24 नवंबर रविवार को देशभर में प्रदर्शन करने की मांग की थी। इमरान ने इस प्रदर्शन को फाइनल कॉल बताया था।
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और समर्थक 3 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहली मांग है कि इमरान खान और PTI कार्यकर्ताओं की जल्द रिहाई की जाए। इसके अलावा 2024 में हुए चुनाव के नतीजों को मानना और पाकिस्तानी संसद में पास अदालतों की ताकत कम करने वाले 26वें संविधान संशोधन एक्ट को वापस लेना।
इमरान खान के ऐलान के बाद शुक्रवार को ही पाकिस्तान में अलर्ट जारी कर दिया गया था। राजधानी इस्लामाबाद के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सुविधाएं सस्पेंड कर दी गई है।
प्रोटेस्ट में शामिल होने वालों को अरेस्ट करने की चेतावनी दी गई है। राजधानी इस्लामाबाद आने वाले मुख्य रास्तों को ब्लॉक कर दिए गया है। खान ने प्रोटेस्ट का ऐलान तब किया है जब एक दिन बाद 25 नवंबर को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको पाकिस्तान आ रहे हैं। इससे पहले आज उनका डेलिगेशन पाकिस्तान पहुंचेगा।