बठिंडाः भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर पंजाब के बठिंडा जिले के गांव दुन्नेवाला में किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया था। इसके बाद भाकियू एकता उगराहां ने प्रशासन के साथ बैठक की। बैठक के बाद भाकियू एकता उगराहां के पंजाब अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहा मीडिया से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासन के साथ बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है और प्रशासन ने किसानों की मांगे मानने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सरकार और कंपनियों से पहले भी बात हो चुकी है कि कंपनी किसानों की मांगों को माने और उनका बनता मुआवजा दे तभी किसान अपनी जमीन छोड़ने के लिए तैयार होंगे, परन्तु कंपनी ने किसानों की मांगे माने बिना मशीने लाकर किसानों की जमीनों पर रख दी जिसके बाद विरोध में किसानों ने धरना लगाया। इस पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, परन्तु अब सरकार किसानों की मांगे मानने को तैयार है।
प्रशासन ने 5 दिन का समय मांगा है जिससे वह कागजी कार्रवाई कर सकें और किसानों को मुआवजा दे सकें। उग्राहा ने कहा कि फिलहाल सहमतियों के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।
बैठक में पहुंचे एडीजीपी जसकरण सिंह ने कहा कि किसानों के साथ हमारी बैठक शांतिपूर्ण हो गई है। किसानों की जो भी जायज मांगें होंगी, उसे पूरा किया जाएगा। फिलहाल किसानों द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया है।