कराची। पाकिस्तान से फिर आतंकी हमले की खबर सामने आई है। जहां, बताया जा रहा है कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के कबायली इलाके में यात्री वैन पर बंदूक से किए गए हमले में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमला कुर्रम के पाराचिनार से काफिले में जा रहे यात्री वैन को निशाना बनाकर किया गया। ये घटना लोअर कुर्रम में हुई और जिस वाहन को निशाना बनाया गया वो पाराचिनार जा रहा था।
जिला पुलिस कार्यालय (DPO) कुर्रम के प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर और DPO ने घटना स्थल का जायजा लिया है। डिप्टी कमिश्नर ने इसे दो जनजातियों के बीच झड़प बताया है। पिछले महीने भी खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कुर्रम जिले में दो जनजातियों के बीच झड़प में कम से कम 38 लोगों की जान चली गई थी। इन मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं जबकि कई अन्य घायल हुए थे।