खरड़। मोहाली एयरपोर्ट रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां, मनाली से आ रही टैंपो ट्रैवल और टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर हो गया। जिससे टेंपो ट्रैवलर में करीब छोटे बच्चों सहित करीब 18 लोग सवार थे। जिसमें 5-6 लोग घायल हो गए।
इसमें सात बच्चे भी शामिल रहे। दुर्घटना के बाद टेंपो ट्रैवलर का चालक मौके से फरार हो गया। ये घटना मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर स्थित क्वार्क सिटी लाइट प्वाइंट पर शनिवार सुबह की बताई जा रही है। तेज रफ्तार से मनाली से नेपाल को जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी ओर से आ रही कैब से जा टकराया।
इस हादसे के दौरान 5-6 लोग घायल हो गए। इसमें बच्चे भी शामिल है। घायलों को मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद टेंपो ट्रैवलर का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।