ऊना सुशील पंडित:पुलिस थाना वंगाणा के अंतर्गत आते गांव चिल्ली में एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रेनू शर्मा ने बताया कि उस की शादी वर्ष 2012 में राजेश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव चील्ली तहसील वंगाणा के साथ हुई थी शादी के बाद से ही इस का पति राजेश कुमार,विद्या देवी पत्नी रोशन लाल ,परवीन कुमारी,पलक इसके साथ मार पीट करते हैं व दहेज की मांग करते हैं । वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 85, 316(2), 351,126 भा0न0स0 के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।