कांगड़ा : आए दिन सड़क हादसों के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला कांगड़ा से सामने आया है। जहां गग्गल पुलिस थाना के अंतर्गत एक वोल्वो बस व कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों में से 2 की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ध्रुव कुमार निवासी ढुगयारी व पंकज निवासी जसौर के तौर पर हुई है।
दोनों की उम्र लगभग 28 साल के करीब बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात उस समय हुआ जब बस धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी और कार मटौर की तरफ से गग्गल की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार चालक ने विपरीत दिशा में जाकर बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद तीनों कार सवारों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकला गया। जिसके बाद घायलों को अस्पतला भेजा गया। जानकारी के अनुसार 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार ध्रुव कुमार निवासी ढुगयारी व पंकज निवासी जसौर की मौत हो गई है और तीसरा घायल युवक मुकेश कुमार नगरोटा बगवां उपमंडल के तहत रौंखर का निवासी है और टांडा में उपचाराधीन है।