ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊंना जिला में लगातार चोरी की वारदाते बढ़ती जा रही थीं पिछले दिनों में ऊना में कुछ लोगों द्वारा घर के बाहर खड़ी कार को चुराने का प्रयास किया गया था । इस मामले में शिकायत कर्ता द्वारा चोरी करने वाले लोगों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाई थी। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पहले ही गुरदासपुर(पंजाब) से गिरफ्तार किया था जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आज दूसरे आरोपी को भी गुरदासपुर से गिरफ्तार कर ऊंना लेकर आई है।
दूसरे आरोपी को पकड़ने गई टीम में ऊंना थाना के एसएचओ सर्बजीत सिंह सिटी चौकी के एसएचओ जगबीर सिंह और महेश्वर ठाकुर हेड कांस्टेबल देशराज व संजीव कुमार ने कड़ी मेहनत करके दूसरे आरोपी को गुरदासपुर से पकड़ने में सफलता हासिल की है दूसरे आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है और इस को रिमांड पर लेकर आगामी जांच पड़ताल की जाएगी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ऊंना कुलविंदर सिंह ने बताया है कि पुलिस ने गुरदासपुर से कार चोरी करने के आरोप में दूसरे व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा.