ऊना/सुशील पंडित: 16 से 19 जनवरी 2025 को केरल में आयोजित होने जा रही 11वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रायल 5 जनवरी को मंडी भराड़ी फोरलेन के पास गोविंद सागर झील बिलासपुर में आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 30 दिसंबर 2024 तक अपने नाम इस सम्पर्क नंबर 8580825884 पर भेज दें तथा 5 जनवरी 2025 को 10 बजे उपरोक्त स्थान पर ट्रायल के लिए पहुंचें ।
राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आईएएस डॉ राजीव कुमार के दिशा निर्देश हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के खिलाड़ी केरल में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर छपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश ड्रैगन बोट एवं ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन हमेशा कटिबद्ध है। राज्य महासचिव रितेश अहलूवालिया ने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान जर्मनी में आयोजित होने जा रही 17 वीं वर्ल्ड ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के लिए भारत की टीम का चयन किया जाएगा।