WWE में कदम रखने वाले सबसे लोकप्रिय रेसलर्स John Cena को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि अगले साल के अंत में इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर होने वाले हैं। हालांकि, रिटायर होने से पहले जॉन का WWE में फेयरवेल टूर देखने को मिलेगा और वो 2025 में पूरे साल फुल टाइम रेसलर के रूप में परफॉर्म करने वाले हैं।
John Cena Crews नाम के एक X (ट्विटर) यूजर ने ऐलान किया कि वो आधिकारिक रूप से अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को रिटायर करने वाले हैं। बता दें, यह अकाउंट जॉन सीना से जुड़े नियमित अपडेट दिया करता था। उस X यूजर ने यह भी बताया कि वो नियमित अपडेट देना बंद करने वाला है लेकिन अकाउंट से बड़े मोमेंट्स के बारे में पोस्ट किया जाना जारी रहेगा।
जॉन सीना ने चुप्पी तोड़कर अपने सबसे बड़े फैन को थैंक्यू कहते हुए दिल छू लेने वाला मैसेज दिया। सीना ने लिखा, “थैंक्यू। इतने अच्छे होने के लिए और निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी चीजों का अंत होता है। आपके द्वारा की गई सभी चीजों के लिए मैं शुक्रगुजार हूं और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं।”