उपायुक्त के माध्यम सें केंद्रीय रेलवे को भेजा माँग पत्र
ऊना/सुशील पंडित: सोमवार को जिला ऊना के अंतर्गत पड़ते मैहतपुर के युवाओं द्वारा जिला उपायुक्त जतिन लाल को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें उनके द्वारा सरहिंद- दौलतपुर चौक रेल लाइन के बीच पड़ते राय मैहतपुर हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई और ऊँचाई को बढ़ाने के साथ मैहतपुर और संतोखगढ़ सड़क पर राय मैहतपुर स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक की जगह रेलवे अंडर पास के निर्माण हेतु माँग पत्र सौंपा गया। इस में मुख्य रूप से मैहतपुर वार्ड नंबर 2 के रहने वाले अभि ठाकुर ने बताया कि राय मेहतपुर स्टेशन पर तीन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है परंतु स्टेशन की हालत बहुत ज़्यादा दयनीय हैं। उत्तर रेलवे और अंबाला रेलवे मंडल इस समस्या का समाधान करें ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौक़े पर अभी ठाकुर , निखिल शर्मा , अंकित चौधरी , गौरव चौधरी, पर्नव , दक्ष, अंकित , शानू , हितेश आदि युवा मौजूद रहे।