माॅप-अप राउंड के तहत 1276 किशारों को लगी को-वैक्सीन
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला में मॉप अप राउंड के अंतर्गत 15 से 18 आयु वर्ग के 1276 किशोरों को को-वैक्सीन की प्रथम डोज़ दी गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में 17 व 18 जनवरी को माॅप-अप राउंड कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए थे। जिसमें 17 जनवरी को 820 तथा 18 जनवरी को 456 किशोरों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है। डाॅ रमण शर्मा ने बताया कि जिला में 15-18 आयु वर्ग के 33400 किशारों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें अब तक 32664 किशोरों को को-वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।
डाॅ रमण कुमार शर्मा ने कहा कि दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है। इसके दृष्टिगत उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज़ करें। सरकार द्वारा निर्धारित कोविड सुरक्षा नियमों की कढ़ाई से अनुपालना सनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मास्क, सैंनेटाईजर व निर्धारति सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करें।