ऊना/बंगाणा/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आते गांव लठियाणी घाट गोविंद सागर झील में घूमने आए एक युवा की झील में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्तिक शर्मा पुत्र प्रीतम चंद गांव होलट डाकघर महारल तहसील बडसर जिला हमीरपुर व उम्र करीब 18/19 साल व मोटरसाइकिल के पीछे बैठे अर्पन ठाकुर पुत्र कृष्ण सिंह गांव मुतरियाणा डाकघर घंघोट तहसील बडसर जिला हमीरपुर व उम्र करीब 19 साल कथित शराब पीने के उपरांत साथी युवक विवेक शर्मा का मोटरसाइकिल लेकर स्टंट मारने लगे।
इनके साथ आए दोस्त विवेक शर्मा पुत्र ओंकार दत्त शर्मा गांव खेड़ी डाकघर बइना तहसील बडसर जिला हमीरपुर व उम्र करीब 18 साल का मोटरसाइकिल था। विवेक शर्मा ने इन्हें मना भी किया स्टंट मारते- मारते चालक कार्तिक गोविंद सागर झील में मोटर साइकिल सहित डूब गया व पीछे बैठे अर्पन ठाकुर झील के बाहर ही गिर जाने से चोटें आई हैं। पुलिस ने कार्तिक ठाकुर की लाश को निकालने के लिए गोताखोर बुलाए जाने की सूचना है। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।