कालोनी में महामारी फैलने का खतरा
नैना अपार्टमेंट के समीप नाला टूटने से सड़क में बह रहा गंदा पानी
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के यूनिकेंप चौक के समीप नप के वार्ड साथ स्थित श्री गणेश रेजिडेंशियल कालोनी में पिछले एक साल का पानी बह रहा है। लोग इस गंदगी से परेशान है और यहां पर महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं नैना अपार्टमेंट के समीप काटा की ओर से एक गंदे पानी का नाला टूटा हुआ है। जिससे पूरी गंदगी सड़क पर फैल गई है। यहां पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में श्री गणेश रेजिडेंशियल वैल्फेयर सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल बीबीएनडीए की सीईओ सोनाक्षी तोमर से मिला।
प्रतिधनमंडल ने सीईओ बताया कि बद्दी को सुंदर बनाने के घोषणाएं तो बहुत हो रही हैलेकिन जगह जगह गंदगी होने से लोगों को जीना कठिन हो रहा है। यूनिकैंप चौक के समीप एक नई खुली कालोनी में सीवरेज ओवर फ्लो रहा है और यह गंदी कालोनी में ही फैल रही है। सोसायटी के प्रधान राजेंद्र राणा ने बताया कि इस बारे में पिछल साल से नप व जल शक्ति विभाग के पदाधिकारियों से मिल रहे है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार फैल रही गंदगी से यहां पर महामारी फैलने का भय बना हुआ है।
वहीं नैना अपार्टमेंट में रहने वाले पंकज गुप्ता ने बताया कि अपार्टमेंट के साथ लगते मार्ग पर नाले टूटने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे यहां पर निकलना कठिन हो गया है। इस मार्ग पर लोग पैदल नहीं चल सकते है। यह गंदा पानी वाहनों से उछल कर पैदल चलने वालों पर गिरता है। जिससे उनके कपड़े खराब होते है।
सीईओ सोनाक्षी तोमर ने बताया कि उन्होंने 7 फरवरी को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें इस मुद्दे को उठाया जाएगा। अगर विभाग इस ठीक करने को राजी हो गया तो ठीक है। अन्यथा इसके लिए टैंडर लगाए जाएंगे। और इसका स्थाई रूप से हल किया जाएगा।
प्रतिनिधमंडल में राजेंद्र राणा के अलावा सोसायटी के उपाध्यक्ष राम करण, सचिव रवि शर्मा, पपू राम, दीपक चावला, रणजीत उपस्थित रहे।