ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के युवा भाजपा नेता अरुण कौशल द्वारा ट्विटर के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से माँग रखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि गाड़ी संख्या 04527/04528 अंब अंदौरा- फाफा मऊ जंक्शन के बीच चलने वाली महाकुंभ विशेष रेलगाड़ी में यात्रियों की सुविधा हेतु 03 स्लीपर और 01 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का डिब्बा अधिक जोड़ा जाए क्योंकि वर्तमान समय में यात्रियों को वेटिंग टिकट मिल रही हैं जिस की संख्या 80 के पार हो चुकी हैं।
रेलवे डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी करें ताकि जिला ऊना समेत अन्य क्षेत्रों के यात्रियों को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में स्नान करने का लाभ मिल सकें। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे देश के हर कोने से महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही हैं जिस ही कड़ी में हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के अंतर्गत पड़ते अंब अंदौरा स्टेशन से भी यात्रियों के लिए सीधी ट्रेन चली है जिसके जनवरी और फरवरी में कुल 06 ट्रिप तय हो चुके हैं जिसके लिए क्षेत्र वासियों में उत्साह देखनें को मिला है।