पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर जांच की शुरू
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा के वंगाणा थाना के अंतर्गत गश्त के दौरान एक खड़े ट्रक से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने ट्रक में लोड हो रही शराब की 344 अवैध शराब की पेटी पकड़ी है। पुलिस के अनुसार अब तक की सबसे बड़ी शराब की यह खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने इसके लिए पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई है। ऊना पुलिस के एसपी राकेश सिंह ने जोल पुलिस चौकी पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
एसपी राकेश सिंह के अनुसार पकड़ी गई शराब में दो सौ से ज्यादा देसी शराब की पेटी , और 110 के करीब अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई| पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आवकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में यह पता लगाने में जुट गई है की शराब की इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और आगे इस कहां सप्लाई किया जाना था। इस पूरे शराब के पीछे कौन बड़ा किंग है पुलिस यह भी पता करने में जुट गई है। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार ऊना पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है।
पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ ही हफ्तों में चिट्ठे के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की और इसमें भी कई केस रजिस्टर्ड किए गए हैं ।पुलिस के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है ।